शनिवार, 12 नवंबर 2022

परदेसी जीवन

 परदेस एक परीक्षा है लोग पहले कहते थे कि हम परदेस कमाने जाएंगे और अभी भी आप सुनते हैं कि लोग कहते हैं कि हम अब परदेस में कुछ काम धंधा करने जाएंगे वहां जाकर कुछ काम सीखेंगे और कुछ पैसा कमाएंगे तो देखिए परदेस दो तरह का होता है एक अपना गांव स्टेट से बाहर जाना और एक अपना देश से दूसरे देश में जाना जाने से पहले दिल में लगता है कि कैसा जगह है अपनों से दूर जाकर वहां कैसा लगेगा पर कैसे लोग मिलेंगे कैसा वातावरण होगा कैसा रहन सहन होगा हम कैसे वहां कि रहन-सहन में रहेंगे यह सब जाने से पहले दिल में सोच आरती रहती है दोस्तों अपनों से दूर रहना कितना मुश्किल होता है यह कोई परदेसी से पूछो लेकिन क्या किया जाए पेट एक ऐसा चीज है जिसके लिए अपनों के लिए कुछ ना कुछ काम धंधा तो करना ही पड़ेगा और काम धंधा करेंगे तो पैसा आएगा और वही पैसा से अपना जरूरत पूरा करेंगे परदेस जाने से पहले लोग सोचते हैं कि सब दोस्त परिवार से मिल ले फिर पता नहीं कब आएंगे कितना दिन के लिए आएंगे कब कौन मिलेगा नहीं मिलेगा यह सब सोचकर सब अपने दोस्त से अपने लोगों से मिलकर परदेस जाते हैं तो दोस्तों हम जिस प्रदेश की बात कर रहे हैं वह अपना अपना देश से दूसरा देश जाने से है तो दोस्तों हम भी एक परदेसी हैं और और हम जब अपना देश से दूसरे देश आए तो हमारे एक मित्र मिले मित्र बोले तो रूम पार्टनर वह पहले से वहां रह रहे थे तो वही बता रहे थे की घर का बहुत याद आ रहा है अपना लोगों को याद आ रहा है तो हम पूछेा यहां कैसा  लग रहा है तो बोले सब ठीक है फिर भी अपनों से दूर रहना कितना मुश्किल लगता है हम पूछो यहां काम धंधा कैसे चलता है तो बोले की सुबह को बस में बैठकर ड्यूटी जाना है और शाम को फिर वापस आना है फिर खाना खाकर सो जाओ फिर सुबह उठो और फिर ड्यूटी जाना यही यहां काम है काम में जो भी आपको काम है आपके हिसाब से जिस ट्रेड में आप आए हैं वह काम करना है आप लोग को तो मालूम ही होगा गल्फ कंट्री में कितना गर्मी पड़ता है गर्मी में बहुत धूप रहता है और वही धूप में काम करना पड़ता है यह आदमी क्या करें काम करता है अब इतना दूर से आया है तो काम तो करना ही पड़ेगा काम करके आए तो खाना पीना खाकर अपना घर का याद आ रहा है तो लोगों से थोड़ा बात किया थोड़ा घर में मोबाइल से बात किया क्या दोस्त लोग से बात कर लो फिर सो गया क्या करें आदमी बात करके थोड़ा दिल को तसल्ली हो जाता है फिर ऐसे रहते-रहते दिल लगने लगता है सच पूछो दिल लगता नहीं लगाना पड़ता है और ऐसे ही साल 2 साल होने के बाद लोग घर आते हैं और फिर अपनों से मुलाकात होता फिर मुझे इतना दिन के लिए आप छुट्टी में आए हैं तो छुट्टी बीतने के 10 दिन पहले से ही लगने लगता है फिर जाना है फिर दिल को तसल्ली देना पड़ता है कि क्या करेगा जाना तो पड़ेगा नहीं जाएगा तो फिर पैसा कहां से आएगा कुछ ना कुछ अपना देश हो या दूसरा देश कहीं तो कुछ न कुछ काम करना ही पड़ेगा परदेसी के बारे में जानना है तो कोई आपके आसपास के रहने वाले परदेसी से पूछो कि आप को कैसा लगता है इसके लिए कहा गया है कि प्रदेश एक जीवन का परीक्षा है और लोगों ने परदेसियों के गाना भी गाते हैं परदेसियों से ना अखियां मिलाना परदेसियों को है एक दिन जाना

आपका परदेसी बाबू

जय हिंद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

--- 🌸 अधूरी ख्वाहिशें: एक भावनात्मक कहानी सामाजिक ---1 bat jarur pade  ✨ परिचय हर इंसान की जिंदगी में कुछ सपने देखते रह जाते हैं। लेकिन कभी...